रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. oppsition leaders to meet in Patna
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2023 (07:30 IST)

पटना में होगी विपक्षी दलों की मेगा बैठक, नीतीश कुमार ने दिए संकेत

पटना में होगी विपक्षी दलों की मेगा बैठक, नीतीश कुमार ने दिए संकेत - oppsition leaders to meet in Patna
opposition leaders meeting in Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की रविवार को यहां हुई बैठक से संकेत मिले हैं कि भाजपा विरोधी दलों की बहुप्रतीक्षित बैठक यहां 12 जून को हो सकती है। नीतीश कुमार पिछले साल अगस्त में भाजपा से नाता तोड़ने के बाद से विपक्षी एकता की वकालत कर रहे हैं।
 
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव जैसे भाजपा विरोधी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। जदयू, राजद, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां एवं अन्य कुछ दल महागठबंधन के घटक हैं।
 
दरअसल, पटना में विपक्षी नेताओं की एक बैठक आयोजित करने का विचार ममता बनर्जी ने दिया था।
 
विपक्षी एकता अभियान के हिस्से के रूप में, नीतीश कुमार ने न केवल उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे कांग्रेस के सहयोगियों के साथ, बल्कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की।
 
उल्लेखनीय है कि 28 मई को 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्‍कार किया था। हालांकि JDS समेत कई विपक्षी दल इस समारोह में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के लाहौर में ऑनर किलिंग, बेटी को रस्सी से बांधकर जिंदा जलाया