शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. honour killing in pakistan
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 मई 2023 (08:34 IST)

पाकिस्तान के लाहौर में ऑनर किलिंग, बेटी को रस्सी से बांधकर जिंदा जलाया

पाकिस्तान के लाहौर में ऑनर किलिंग, बेटी को रस्सी से बांधकर जिंदा जलाया - honour killing in pakistan
Pakistan news : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर झंग जिले के गढ़ महाराजा में एक युवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दावा किया कि यह मामला झूठी शान की खातिर हत्या (ऑनर किलिंग) का है।
 
जांच अधिकारी मोहम्मद आजम ने बताया कि रजाब अली ने 26 मई को अपने बेटों जब्बार और आमिर तथा परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपनी 20 वर्षीय बेटी को बुरी तरह प्रताड़ित किया। इसके बाद उसे जिंदा जला दिया।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करना चाहती थी। एक दिन पहले, वह घर से चली गई थीं और ऐसा बताया जाता है कि लौटने से पहले उस व्यक्ति के साथ कुछ समय बिताया था।
 
आजम ने बताया कि उसके लौटने पर उसके पिता, दो भाइयों और परिवार की कुछ महिलाओं ने उसे रस्सी से बांध दिया और आग लगाने से पहले युवती को बुरी तरह से प्रताड़ित किया। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मरने से पहले उसने पुलिस को आग लगाने वालों के बारे में बताया था।
 
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के पिता, दो भाइयों और एक बहन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अपने इस कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है और उनका कहना है कि लड़की ने परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचाई। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Update: IMD ने किया अलर्ट, दिल्ली-NCR समेत 21 राज्यों में आज बारिश की संभावना