शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Online pass system will start in Shirdi Sai temple
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जनवरी 2021 (23:46 IST)

शिर्डी साई मंदिर में ऑनलाइन पास के जरिए होंगे दर्शन, भीड़ को करेंगे नियंत्रित

शिर्डी साई मंदिर में ऑनलाइन पास के जरिए होंगे दर्शन, भीड़ को करेंगे नियंत्रित - Online pass system will start in Shirdi Sai temple
मुंबई। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिर्डी के प्रख्यात साई बाबा मंदिर के प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से दर्शन और आरती के लिए ऑनलाइन पास प्राप्त करने को कहा है, ताकि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर भीड़ से बचा जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार, ऑनलाइन पास के फैसले को 14 जनवरी से लागू किया जाएगा।एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट से पास प्राप्त किए जा सकते हैं और इससे मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और खासतौर पर गुरुवार को, सप्ताहांतों में, विशेष पर्वों पर और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में इससे सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा, इन दिनों में भारी भीड़ रहने पर मंदिर परिसरों में नि:शुल्क और भुगतान वाले पास वितरण केंद्र बंद रहेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
महिलाएं प्रार्थना में गोस्पेल पढ़ सकती हैं, पादरी नहीं बन सकतीं : पोप फ्रांसिस