रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. shirdi saibaba shrine income dips down due to lockdown
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (23:51 IST)

लॉकडाउन से गिरी शिरडी साईंबाबा मंदिर की आय, ऑनलाइन दान में बढ़ोतरी

लॉकडाउन से गिरी शिरडी साईंबाबा मंदिर की आय, ऑनलाइन दान में बढ़ोतरी - shirdi saibaba shrine income dips down due to lockdown
शिरडी। कोविड-19 (COVID-19)  के कारण लागू लॉकडाउन से महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित साईबाबा मंदिर की आय में कमी आई है। 
श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ कान्हुराज बगाटे ने बताया कि इस वर्ष 17 मार्च से 31 अगस्त के बीच मंदिर को 115.16 करोड़ रुपए का दान मिला है जबकि पिछले साल इसी अवधि में मंदिर को 289.55 करोड़ रुपए मिले थे। इसका अर्थ है कि आय में 174 करोड़ रुपए की कमी आई है। 
 
इस अवधि में पिछले साल के मुकाबले इस साल ऑनलाइन दान में वृद्धि हुई है। कोविड-19 पाबंदियों के कारण मंदिर 17 मार्च से ही श्रद्धालुओं के लिए बंद है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा 94.39 करोड़ रुपए की आय मंदिर को उसके सावधि जमा से हुआ है। इस दौरान नकद दान के रूप में 18.32 लाख रुपए मिले हैं।
 
सीईओ ने कहा कि ट्रस्ट को इस दौरान 11.47 करोड़ रुपए ऑनलाइन दान के रूप में मिले हैं जबकि 2019 में 17 मार्च से 31 अगस्त के बीच में ऑनलाइन दान के रूप में महज 1.89 करोड़ रुपए मिले थे। 
 
उन्होंने बताया कि मंदिर में पिछले साल इस अवधि में 194 किलो चांदी और 8.868 किलो सोना चढ़ाया गया, लेकिन इस साल सिर्फ 2.6 किलो चांदी और 162 ग्राम सोना चढ़ा है। 
 
सीईओ ने बताया कि ट्रस्ट मंदिर के प्रबंधन पर 55 करोड़ रुपए खर्च करता है। 5,500 कर्मचारियों के वेतन के रूप में 13 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। (भाषा) (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें
कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे और करण जौहर को ललकारा- 'आओ अब मेरा घर भी तोड़ दो'