चुनाव आयोग के फैसले पर शिंदे बोले, यह सत्य की जीत है
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा उनके धड़े को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता दिए जाने के फैसले को सच्चाई एवं लोगों की जीत बताया।
उन्होंने आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देता हूं। लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता है। यह सच्चाई और लोगों की जीत है और साथ ही यह बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद भी है। हमारी शिवसेना वास्तविक है।
उन्होंने कहा, हमने बालासाहेब के विचारों को ध्यान में रखते हुए पिछले साल महाराष्ट्र में (भारतीय जनता पार्टी के साथ) सरकार बनाई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि एकनाथ शिंदे वास्तविक शिवसेना का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला गुण-दोष के आधार पर किया गया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता सुप्रिया सुले ने कहा, हम निर्वाचन आयोग के फैसले से हैरान हैं। यह एक स्वायत्त निकाय है और मुझे नहीं पता कि आयोग ने किस आधार पर यह फैसला दिया।
उन्होंने कहा, बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की थी और उन्होंने फैसला किया था कि उद्धव ठाकरे उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि आयोग का फैसला उम्मीद के अनुरूप था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)