गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Asaduddin Owaisi targets BJP over killing of 2 people in Haryana
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (22:13 IST)

हरियाणा में 2 लोगों की हत्या मामले पर ओवैसी ने भाजपा पर लगाया यह बड़ा आरोप

Asaduddin Owaisi
हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को दावा किया कि राजस्थान से कथित तौर पर 2 लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या करने वाले गिरोह के एक सदस्य को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है।

ओवैसी ने यह आरोप भी लगाया कि दोनों व्यक्तियों को राजस्थान से अगवा कर हरियाणा ले जाने के बाद पीटा गया और जिंदा जला दिया गया। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि आरोपियों में से एक हरियाणा में भाजपा सरकार का चहेता है।

उन्होंने नासिर और जुनैद नामक व्यक्तियों की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पूछा कि क्या भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना पर बोलेंगे। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने आगे कहा कि ये हत्याएं उन्हें 2 दशक पहले ओडिशा में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस की जघन्य हत्या की याद दिलाती हैं।

राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के निवासी नसीर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) का बुधवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और उनके शव गुरुवार सुबह भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे।

मृतकों के परिजनों ने अपनी पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने दोनों को अगवा किया था वे बजरंग दल से संबंध रखते हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिस प्रमुख कार्यालय पर आतंकी हमला