लालू पुत्र तेजप्रताप के बिगड़े बोल, '2020 में नीतीश का वध'
पटना। अलग-अलग स्वांग रचने के लिए मशहूर लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। तेजप्रताप ने जदयू नेता नीतीश कुमार की तुलना कंस से करते हुए भीड़ से नारे लगवाए।
तेजप्रताप ने भीड़ में नारा उछाला कि 2020 में नीतीश का 'वध' होगा? भीड़ ने कहा नीतीश कुमार का। महाशिवरात्रि के मौके पर बिहार के वैशाली जिले में लोगों को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने नीतीश की तुलना कंस से कर दी। माथे पर त्रिपुंड लगाए तेजप्रताप ने इस अवसर पर बांसुरी भी बजाई।
बांसुरीधारी तेजप्रताप ने गीता को उद्धृत करते हुए कहा, हमारे कार्यकर्ता बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें कर्म करना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए।