सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Aishwarya
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (16:32 IST)

लालू-राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकलीं ऐश्वर्या

लालू-राबड़ी देवी के घर से रोते हुए निकलीं ऐश्वर्या - Aishwarya
पटना। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में बिहार के दिग्गज नेता चंद्रिका राय की बेटी और पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या को शुक्रवार को राबड़ी देवी के निवास से रोते हुए बाहर निकलते देखा गया। ऐश्वर्या लालू पुत्र तेजप्रताप की पत्नी हैं।

उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या की लंबे समय से अपने पति तेजप्रताप यादव से अनबन चल रही है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या अपने मायके चंद्रिका राय के घर चली गई हैं। उनके लिए पिता ने गाड़ी भेजी थी।

फिलहाल तेज और ऐश्वर्या का मामला कोर्ट में चल रहा था। दोनों की शादी 2018 में मई के महीने में हुई थी, लेकिन शादी के 5 महीने बाद ही तेज ने पटना हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी।

जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या जिस वक्त राबड़ी आवास के बाहर आई थीं उनके साथ न तो उनके ससुराल का कोई सदस्य था और न ही कोई सुरक्षाकर्मी। इस दौरान उन्हें रोते हुए भी देखा गया। जिस समय यह दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी थी तब तेजप्रताप ने कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें परिवार से अलग करना चाहती है।
चित्र सौजन्‍य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की