नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, विहिप का मिला साथ
नई दिल्ली। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर बुरी तरह फंस गई हैं। एक तरफ उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, वहीं मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। हालांकि इन सभी मुश्किलों के बीच नूपुर को विश्व हिन्दू परिषद का साथ मिल गया है।
मुंबई की मुंब्रा पुलिस ने शर्मा को 22 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस के मुताबिक भापा की निलंबित प्रवक्ता शर्मा से पैगंबर मोहम्मद पर उनके विवादित बयान के लिए पूछताछ की जाएगी। शर्मा के खिलाफ रजा एकेडमी की मुंबई विंग के इरफान शेख की शिकायत के आधार पर भी दक्षिण मुंबई के पायुधिनी पुलिस ने मामला दर्ज किया।
विहिप ने किया बचाव : दूसरी ओर, विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि शर्मा के बयान को लेकर अदालत तय करेगी कि अदालत तय करेगी कि उनका बयान कानूनी है या अवैध, लेकिन कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना ही पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। यह अपराध है या नहीं इसका फैसला तो अदालत करेगी। उन्होंने नूपुर का बचाव करते हुए कहा कि बहस में हिंदू देवताओं के बारे में अपमानजनक बातें कही जा रही थीं।