गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. nscn im says centre has made naga peace talks an absurdity
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (21:37 IST)

Naga peace talks : NSCN-IM बोला- केंद्र ने नगा शांति वार्ता को 'बेतुका' बना दिया है

Naga peace talks : NSCN-IM बोला- केंद्र ने नगा शांति वार्ता को 'बेतुका' बना दिया है - nscn im says centre has made naga peace talks an absurdity
दीमापुर। उग्रवादी संगठन एनएससीएन-आईएम (NSCN-IM) ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इस समय जारी नगा शांति वार्ता पूरी तरह ‘बेतुकी’ हो गई है।
 
नगा विद्रोहियों ने कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार का रवैया गंभीर नहीं है और इस वजह से दोनों पक्षों के बीच अविश्वास पनप रहा है।
 
संगठन के अध्यक्ष क्यू तुक्कू ने मंगलवार को हेब्रॉन में अपने मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा तम केंद्र-एनएससीएन (आईएम) वार्ता में कोई गंभीरता नहीं है और कथनी-करनी में अंतर है। विश्वास की कमी आई है।’’
 
एनएससीएन-आईएम के साथ 1997 में संघर्षविराम समझौते के बाद पिछले कई वर्ष से नगा शांति वार्ता जारी है। समझौते के बाद 2015 में एक रूपरेखा करार पर दस्तखत किये गये थे जो अंतिम शांति समझौते का पूर्व प्रारूप है।
 
दोनों पक्षों के बीच गतिरोध का मुख्य विषय एक अलग झंडा होने और भारतीय संविधान में शांति समझौते की गारंटी देने वाला एक अध्याय होने की नगा लोगों की मांग है।
 
उन्होंने कहा कि शांति वार्ता को केंद्र संभाल रहा है, उसके बावजूद एनएससीएन-आईएम ने पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़संकल्प के साथ वार्ता को आगे बढ़ाया है।
 
तुक्कू ने कहा कि जब नगा लोगों के ऐतिहासिक और राजनीतिक अधिकारों को बचाने की बात हो तो कोई बलिदान बहुत बड़ा नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार पर निर्भर करता है कि वह मिलकर काम करे और खोये हुए आधार को वापस पाए। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Padma Awards 2023 : कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार