• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Note, raid on notes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (20:39 IST)

छापे में मिले 45 लाख रुपए के नए नोट

छापे में मिले 45 लाख रुपए के नए नोट - Note, raid on notes
ठाणे। नवी मुंबई के खारघर में एक फर्म के वाणिज्यिक परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई में 2,000 रुपए के नए नोटों में कुल 45 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है।
एसीपी नितिन कौठाडिकर ने यहां  बताया कि छापे कल शाम मारे गए जिसके बाद पांच लोगों को इस संबंध में हिरासत में लिया गया। पुलिस को मुखबिरी मिली थी कि कुछ लोग कमीशन पर पुराने नोटों को नए नोटों से बदल रहे हैं।
 
हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान 34 वर्षीय जैदास विलास तेलावने, 32 वर्षीय सुरेश मांजी फाटक, 46 वर्षीय इकबाल करीम पटेल, 31 वर्षीय महेश वसंत पटेल और 40 वर्षीय जुबेर निजामुद्दीन पटेल के रूप में की गई है। जब्त की गई नकदी आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई है, जो इस मामले की आगे की जांच कर रहे हैं। (भाषा)