सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, Income Tax Department
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 मार्च 2017 (22:48 IST)

नोटबंदी के दौरान जमा का ब्योरा मांगेगा आयकर विभाग

नोटबंदी के दौरान जमा का ब्योरा मांगेगा आयकर विभाग - Notbandi, Income Tax Department
नई दिल्ली। नए आयकर रिटर्न (आईटीआर) में कर अधिकारी आयकरदाताओं से उनके द्वारा नोटबंदी के दौरान जमा कराई गई राशि का ब्योरा मांगेंगे। आकलन वर्ष 2017-18 के नए आईटीआर को जल्द अधिसूचित किया जाएगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि कर अधिकारियों ने एक नया कॉलम बनाया है। इसमें किसी व्यक्ति या इकाई द्वारा पिछले साल 8 नवंबर से 30 दिसंबर के दौरान जमा कराई गई राशि का ब्योरा देने को कहा जाएगा। यह नया कॉलम वेतनभोगियों के लिए सबसे सुगम फार्म आईटीआर-एक या सहज में भी जोड़ा जाएगा।
 
सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने करदाताओं को नोटबंदी की अवधि के दौरान ऑपरेशन स्वच्छ धन और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बेहिसाबी धन का ब्योरा देने का समुचित अवसर दिया है। इस नए कॉलम को शामिल करने का मकसद किसी व्यक्ति या इकाई द्वारा जमा कराई गई पूरी राशि का ब्योरा लेना है और इसमें कोई सीमा नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि नए आईटीआर में करदाताओं को अपना आधार नंबर बताने का कॉलम जारी रहेगा। इस बार में यह वैकल्पिक नहीं, बल्कि अनिवार्य होगा। आधार के जरिए आईटीआर का ई-सत्यापन जारी रहेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी की रैली में विस्फोट की असफल कोशिश हुई थी!