मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. no change in petrol Diesel rates on 6 march
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मार्च 2021 (08:37 IST)

बढ़े कच्चे तेल के दाम, पेट्रोल-डीजल की कीमत सातवें दिन भी स्थिर

petrol
नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस द्वारा उत्पादन नहीं बढ़ाने के निर्णय के बाद कच्चे तेल में आए उबाल के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार सातवें दिन स्थिरता बनी रही।
 
विदेशी बाजारों में लंदन ब्रेंट क्रूड ऑयल 2.62 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 69.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
 
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार, आज पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है। 
 
राजधानी दिल्ली में अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 फरवरी को इन दोनों की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राजस्थान में बढ़ी सख्ती, 6 राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट जरूरी