शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No change in petrol diesel prices
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (09:43 IST)

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव - No change in petrol diesel prices
नई दिल्‍ली। गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन यूपी और बिहार जैसे राज्‍यों में कीमतें बदल गईं हैं। यूपी के नोएडा में पेट्रोल महंगा हुआ है तो पटना में सस्‍ता हो गया।
 
दिल्‍ली जैसे महानगरों में तेल कंपनियों ने करीब 4 महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि मुंबई में अब भी पेट्रोल की कीमत सबसे ज्‍यादा 110 रुपए प्रति लीटर के आसपास बनी हुई है। गुरुवार को नोएडा, गुरुग्राम और पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67, मुंबई में पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 तथा कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा।
 
गुरुग्राम में पेट्रोल 95.81 रुपए और डीजल 87.02 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपए और डीजल 87.01 रुपए प्रति लीटर, जयपुर में पेट्रोल 106.64 रुपए और डीजल 90.32 रुपए प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 105.90 रुपए और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर और भुवनेश्‍वर में पेट्रोल 101.70 रुपए और डीजल 91.52 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है तथा 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें
रूस-यूक्रेन युद्ध से शेयर बाजार में हाहाकार, शुरुआत में ही सेंसेक्स 1814 अंक टूटा