इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में तेजी लाएगी सरकार : नितिन गडकरी
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार वाहनों से उत्सर्जित प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के कार्य में तेजी लाएगी और इसके लिए पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया जाएगा।
गडकरी ने सोमवार को यहां डिजीटल माध्यम से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को अगले पांच साल में ऑटो उद्योग का हब बनाने की कोशिश करने के साथ ही वाहन उद्योग से उत्सर्जित होने वाले प्रदूषण को कम करने के वास्ते व्यापक राष्ट्रीय एजेंडे पर काम करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार की देशभर में लगभग 69 हजार पेट्रोल पंपों पर एक-एक इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कियोस्क स्थापित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद प्रदूषण को कम करना है और इसके लिए व्यापक राष्ट्रीय एजेंडा पर काम किया जा रहा है।(वार्ता)