'मिशन इम्पॉसिबल 7' में मेड इन इंडिया बाइक चलाते नजर आएंगे टॉम क्रूज, केंद्रीय मंत्री बोले- मिशन पॉसिबल बना रहा है
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज इन दिनों 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग कर रहे हैं। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज हमेशा से अपनी बाइक और कार स्टंट के लिए प्रसिद्ध रही है। साथ ही फिल्म के एक्शन सीन भी दर्शकों को हमेशा रोमाचित करते रहे हैं। फिल्म की सातवें पार्ट की शूटिंग इन दिनों रोम में हो रही है।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की टॉम क्रूज की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें वह एक बाइक का स्टंट सीन की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी ये बाइक मेड इन इंडिया है। इटली में शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज को BMW G310 GS को चलाते हुए देखा गया।
इस खबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मेक इन इंडिया मिशन इम्पॉसिबल को मिशन पॉसिबल बना रहा है। टॉम क्रूज को उनकी अगली फिल्म में भारत में बनी बाइक को राइड करते देखिए।'
बता दें, G310 GS भारत और दूसरी इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए होसुर स्थित टीवीएस प्लांट पर मैन्युफैक्चर होती है। जिस बाइक पर टॉम क्रूज राइड करते हुए देखे गए है उसका कलर specific blue है। भारत में निर्मित BMW G310 GS को इटली सहित देश के बाहर कई देशों में निर्यात किया जाता है।