नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के भवन के उद्घाटन के मौके पर हुए वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान काम की धीमी रफ्तार को लेकर अधिकारियों पर भड़क गए। गडकरी ने प्राधिकरण के अफसरों की जबरदस्त खिंचाई की। गडकरी ने कहा कि 250 करोड़ का यह प्रोजेक्ट 2008 में तय किया गया था। इसका टेंडर 2011 में हुआ और अब यह 9 साल बाद पूरा हुआ है।