• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. News channel anchor detained for distorting Rahul Gandhi's statement
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (12:41 IST)

राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाने के मामले में न्यूज चैनल का एक एंकर हिरासत में

राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाने के मामले में न्यूज चैनल का एक एंकर हिरासत में - News channel anchor detained for distorting Rahul Gandhi's statement
Photo - Twitter
नोएडा। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दिए गए बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने के मामले में पुलिस ने एक न्यूज चैनल के एंकर को हिरासत में लिया है। 
 
नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त (जोन 1) रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि जी-मीडिया के सेक्टर-16ए स्थित एक ऑफिसर ने थाना सेक्टर 20 में, संस्थान के एक सीनियर प्रोड्यूसर और एक प्रशिक्षु प्रोड्यूसर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, दोनों प्रोड्यूसरों ने, केरल के वायनाड से सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के संबंध में दिए गए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर चैनल पर टेलीकास्ट किया। 
 
सिंह ने बताया कि इस मामले में धारा 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त समाचार को पढ़ने वाले एंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
नूपुर शर्मा मामले में 117 लोगों की CJI को चिट्ठी, सुप्रीम कोर्ट ने लांघी लक्ष्मण रेखा