गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. news-anchor-falls-from-the-fourth-floor-and-dies-in-suspicious-condition
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (16:39 IST)

न्यूज एंकर राधिका कौशिक की मौत की गुत्थी उलझी, आत्महत्या या मर्डर?

न्यूज एंकर राधिका कौशिक की मौत की गुत्थी उलझी, आत्महत्या या मर्डर? - news-anchor-falls-from-the-fourth-floor-and-dies-in-suspicious-condition
नई दिल्ली। नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला न्यूज एंकर राधिका कौशिक की शुक्रवार तड़के चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती के परिवार की शिकायत पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सीनियर एंकर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।


परिवार ने आरोप लगाया कि सीनियर एंकर बेटी के जल्द प्रमोशन और नाम होने से जलन रखता था। इस कारण उसने यह खौफनाक काम को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के समय महिला के फ्लैट में उनके साथ काम करने वाला एक सीनियर एंकर साथी भी मौजूद था।

न्यूज एंकर की मौत की सूचना पाकर उसके साथ काम करने वाले कई पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं, वहीं अंतरिक्ष सोसायटी में रहने वाले लोगों में इस घटना की वजह से दहशत है। वहां के लोग भी इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।

मौके से मिलीं शराब की बोतलें : पुलिस साथी एंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके से शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस के अनुसार सेक्टर 77 में अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी में एक न्यूज चैनल में काम करने वाली महिला एंकर राधिका कौशिक (27) किराए पर फ्लैट लेकर रह रही थी। शुक्रवार तड़के राधिका की संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतका के फ्लैट में घटना के समय वरिष्ठ एंकर राहुल अवस्थी मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका और उसके दोस्त ने एकसाथ बैठकर शराब पी और किसी बात पर दोनों में बहस हो गई, इस कारण से उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार न्यूज़ एंकर अविवाहित थी।

कॉल डिटेल से खुलेंगे राज : पुलिस के मुताबिक मृतका के मोबाइल फोन से भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। पुलिस के मुताबिक उसके साथ घर में मौजूद राहुल अवस्थी ने पुलिस को बताया कि सुबह पौने चार बजे के करीब मृतका के घर से किसी का फोन आया।

बातचीत के दौरान वह उत्तेजित हो गईं। जब वह फोन पर बात कर रही थी, उस समय वह बाथरूम में चले गए। इसी बीच उन्हें किसी के गिरने की आवाज आई, जब उन्होंने देखा तो मृतका फ्लैट के अंदर नहीं थीं। जब उन्होंने नीचे जाकर देखा तो वह फर्श पर मृत पड़ी थी।

पिता ने कहा शराब नहीं पीती थी : एंकर राधिका के पिता बृजेश कौशिक ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कभी शराब नहीं पीती थी। राहुल बेटी के जल्द प्रमोशन और नाम होने से जलन रखता था। इसी वजह से उसने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी।
फोटो सौजन्‍य : फेसबुक