सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Swearing ceremony
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (10:33 IST)

17 दिसंबर को हो सकता है एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मु्ख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह

17 दिसंबर को हो सकता है एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मु्ख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह - Swearing ceremony
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ऐलान अभी तक भले न हुआ हो, लेकिन यह तय हो गया है कि 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं।
 
कांग्रेस तीनों राज्‍यों में एक ही दिन शपथ ग्रहण समारोह कराना चाहती है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी कांग्रेसी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ चुनाव में कांग्रेस का साथ देने वाले दलों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
 
खबरों के अनुसार मध्‍यप्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री के तौर पर कमलनाथ सोमवार को 1.30 बजे शपथ लेंगे। इसके बाद राजस्‍थान में अशोक गहलोत सुबह 10:30 बजे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ऐलान भले ही अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन यहां पर 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के साथ ही अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज कर दी गई है।