मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mobile
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (17:30 IST)

मोबाइल की बैटरी फटने से वृद्ध की मौत

मोबाइल की बैटरी फटने से वृद्ध की मौत - Mobile
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मोबाइल की बैटरी फट जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई है।
 
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात क्षेत्र के ग्राम नेतावल निवासी 65 वर्षीय किशोरसिंह अपने कुर्ते की जेब में मोबाइल रखकर सोया हुआ था कि रात 2 बजे अचानक मोबाइल की बैटरी फट गई और उसमें से उठी आग उसके कपड़ों में लग गई। वृद्ध की चीखें सुनकर परिजनों ने आग बुझाई लेकिन तब तक वृद्ध बुरी तरह जल चुका था।
 
जिला अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उसके परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा ने कहा, ब्रेक्जिट समझौता खतरे में