छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार, किसानों की कर्जमाफी हो सकती है पहला बड़ा फैसला
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के बाद राज्य शासन के अधिकारियों ने किसानों की कर्जमाफी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि यह राज्य में कांग्रेस सरकार का पहला बड़ा फैसला हो सकता है।
राज्य शासन के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग के उपसचिव पीएस सर्पराज ने संचालक संस्थागत वित्त संयोजक, राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को पत्र लिखकर किसानों की ऋणमाफी योजना के क्रियान्वयन के लिए जानकारी मांगी है।
पत्र में लिखा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की गई है। इस घोषणा की पूर्ति के लिए किसानों की ऋणमाफी योजना को तैयार किया जाना है। अधिकारियों से कहा गया है कि उनके अधीन कार्यरत बैंकों द्वारा किसानों को वितरित कृषि ऋण अवशेष की जानकारी 30 नवंबर की स्थिति के अनुसार उपलब्ध कराएं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसानों का ऋण माफ किए जाने का वादा किया था, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का ऋण माफ किया जाएगा। कांग्रेस ने इसके साथ ही धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल करने का भी वादा किया है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों में तथा भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटों में जीत हासिल की है, वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को 5 सीटें तथा बहुजन समाज को 2 सीटें मिली हैं।