• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. K Chandra Shekhar Rao takes oath as Telangana Chief minister
Written By
Last Modified: हैदराबाद , गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (16:43 IST)

के. चन्द्रशेखर राव ने फिर तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

के. चन्द्रशेखर राव ने फिर तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली - K Chandra Shekhar Rao takes oath as Telangana Chief minister
हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव ने गुरुवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्य में समय पूर्व 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में राव की पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। 
 
केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव को राजभवन परिसर में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राव के साथ पार्टी एमएलसी मोहम्मद महमूद अली ने भी बतौर मंत्री पद की शपथ ली। अली पूर्ववर्ती टीआरएस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को सर्वसम्मति से राव को विधायक दल का नेता चुना।
 
राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को हुए चुनाव में टीआरएस को 88 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस की अगुवाई में बना 'प्रजा कुटमी' गठबंधन केवल 21 सीटें ही जीत पाया। राज्य में भाजपा को केवल 1 ही सीट मिली है। (भाषा)