सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Facebook account
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (10:32 IST)

फेसबुक ने बग से उपभोक्ताओं के अकाउंट प्रभावित होने पर मांगी माफी

फेसबुक ने बग से उपभोक्ताओं के अकाउंट प्रभावित होने पर मांगी माफी - Facebook account
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने उस बग के लिए माफी मांगी है जिससे उपभोक्ताओं की ऐसी तस्वीरें भी सामने आ सकती थीं जिन्हें उन्होंने कभी साझा नहीं किया। इस बग से थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस के जरिए 12 दिन के भीतर 68 लाख लोगों के अकाउंट प्रभावित हुए हैं।


फेसबुक का कहना है कि थर्ड पार्टी ऐप को उपभोक्ताओं के फोटो तक पहुंचने की अनुमति देने के दौरान यह चूक 13 सितंबर से 25 सितंबर के बीच हुई होगी।

अभियांत्रिकी निदेशक टॉमर बार ने एक संदेश में डेवलपर्स से कहा, जब कोई व्यक्ति फेसबुक पर अपने फोटो तक पहुंच के लिए किसी ऐप को अनुमति देता है तो हम अक्सर ऐसे ऐप्‍स को लोगों द्वारा उनकी टाइमलाइन पर साझा किए गए फोटो तक पहुंचने की अनुमति दे देते हैं।

उन्होंने कहा, इस केस में बग ने डेवलपर्स को ऐसे फोटो तक पहुंचने की अनुमति दे दी थी, जिन्हें लोगों ने मार्केट प्लेस या फेसबुक स्टोरीज पर साझा किया था।
ये भी पढ़ें
न्यूज एंकर राधिका कौशिक की मौत की गुत्थी उलझी, आत्महत्या या मर्डर?