नई दिल्ली। भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी लोग जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की वीडियो और जानकारी लीक करा रहे हैं। भाजपा के इस आरोप पर आप की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जैन को तिहाड़ जेल में 'वीआईपी सुविधाओं' का आनंद लेते हुए दिखाने वाले सिलसिलेवार वीडियो सोशल मीडिया मीम या अखबार के कार्टून का मामला नहीं है, बल्कि नैतिकता का मामला है।
जैन प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में 31 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वे कथित रूप से मसाज कराते, अन्य सुविधाओं का लाभ लेते और जेल अधीक्षक से मिलते दिख रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद से जैन राजनीतिक आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। पात्रा ने केजरीवाल पर इस मुद्दे पर 'सरासर झूठ' बोलने का भी आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह एक आम बात हो गई है क्योंकि कभी (जैन के) मालिश का वीडियो सामने आता है तो कभी जैन की जेल की कोठरी में जेल अधीक्षक के बैठे होने का वीडियो मिलता है।
पात्रा ने कहा कि रविवार को एक नया वीडियो सामने आया जिसमें 10 लोग आप नेता की कोठरी की सफाई करते दिख रहे हैं। इस कथित वीडियो को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदर्शित किए जाने के बाद भाजपा नेता ने दावा किया कि 10 व्यक्तियों को जैन की कोठरी को साफ रखने का जिम्मा सौंपा गया है।
पात्रा ने इन कथित वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक 'गंभीर मामला' है न कि सोशल मीडिया मीम या अखबारों में कार्टून का मामला। उनका कहना था कि यह नैतिकता का मामला है, जिसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है।
जैन ने हाल ही में यहां एक अदालत में याचिका दायर कर ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग की थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि ईडी ने जेल की कोठरी के सीसीटीवी फुटेज लीक करने की अनुमति दी है। याचिकाकर्ता ने इसे रोकने का भी आग्रह किया था।
हालांकि ईडी ने अदालत में दावा किया था कि तिहाड़ जेल के अंदर उनके साथ 'विशेष व्यवहार' किया जा रहा है। ईडी ने अपने दावे के पक्ष में सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पेश किया था।
पात्रा ने कहा कि ये वीडियो और सूचनाएं जेल अधिकारी नहीं दे रहे हैं। ये उनके (आप के) अपने लोग और केजरीवाल के करीबी मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही सूत्र के नाम का खुलासा करेंगे।
वीडियो बनाने वाली कंपनी है भाजपा : आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में लोग वीडियो बनाने का काम भाजपा को देंगे जबकि नगर निकाय चलाने का कार्य स्कूल और अस्पताल बनाने वालों को मिलेगा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा। 7 दिसंबर को मतगणना होगी।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाजपा की दिल्ली वालों को नई गारंटी- हर वार्ड में वीडियो की दुकान खोलेंगे। भाजपा एक वीडियो बनाने वाली कंपनी है। इस चुनाव में जनता उन्हें वीडियो बनाने का काम देगी और स्कूल, अस्पताल बनाने वालों को सरकार चलाने का काम देगी।
केजरीवाल ने शनिवार को कथित सीसीटीवी फुटेज को खारिज करते हुए कहा था कि भाजपा उन पर और उनकी पार्टी पर निशाना साधने के उद्देश्य से इनका इस्तेमाल कर रही है। भाषा Edited by Sudhir Sharma