गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal told AAP to be staunchly honest
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 नवंबर 2022 (15:21 IST)

केजरीवाल ने कहा- आप है कट्टर ईमानदार, भाजपा भी दे ईमानदारी का सबूत

केजरीवाल ने कहा- आप है कट्टर ईमानदार, भाजपा भी दे ईमानदारी का सबूत - Arvind Kejriwal told AAP to be staunchly honest
नई दिल्ली। विवादास्पद आबकारी नीति मामले में दाखिल किए गए आरोपपत्र में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम का जिक्र नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह और आम आदमी पार्टी (आप) कट्टर ईमानदार हैं तथा मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वह यह कहे कि उसका कोई पार्टी नेता कट्टर ईमानदार है।
 
केजरीवाल ने यहां भाजपा से सवाल किया कि क्या वह भी अपने किसी नेता के बारे में ऐसा कह सकती है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी मामले में शुक्रवार को 7 आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया लेकिन इसमें सिसोदिया का जिक्र नहीं है जबकि वे उसकी (सीबीआई की) प्राथमिकी में नामजद हैं।
 
केजरीवाल ने कहा कि आज मैं कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है, आप कट्टर ईमानदार है। मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वह यह कहे कि उसका कोई पार्टी नेता कट्टर ईमानदार है।
 
यहां 4 दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आप नेताओं का एक के बाद एक स्टिंग वीडियो जारी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाताओं को भाजपा के 10 वीडियो एवं उनकी पार्टी की 10 गारंटी के बीच चुनाव करना है। इस माह के शुरू में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के वास्ते शहर में 3 लैंडफिल स्थलों को हटाने और आवारा पशुओं की समस्या दूर करने समेत 10 गारंटी की घोषणा की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या POK के मसले पर आने वाले समय में हो सकता है भारत-पाक युद्ध?