मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCP MP madhukar kukde dances to aankh maarey with students at function
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (12:59 IST)

लड़की आंख मारे... गाने पर छात्रा के साथ एनसीपी सांसद ने लगाए ठुमके...

NCP MP
मुंबई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शरद पवार की पार्टी एनसीपी के सांसद स्कूल के फंक्शन में छात्राओं के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
यह वीडियो 5 जनवरी का है। एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक भंडारा-गोंदिया से एनसीपी सांसद मधुकर कुकड़े मंच पर लड़कियों के साथ खुद को ठुमके लगाने से नहीं रोक पाए। 
 
कुकड़े भंडारा के ही एक स्कूल में आयोजित फंक्शन में हिस्सा लेने गए थे। जैसे ही लड़की आंख मारे... गाना बजा, सांसद महोदय मंच पर ही लड़कियों के साथ ठुमके लगाने लगे। बच्चों ने भी जब सांसदों को नाचते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। 
ये भी पढ़ें
विपक्ष के वाकआउट के बीच कांग्रेस के प्रजापति बने मप्र विधानसभा के स्पीकर