मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Cogress MLA NP Prajapati elected speaker of MP vidhan sabha
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (13:12 IST)

विपक्ष के वाकआउट के बीच कांग्रेस के प्रजापति बने मप्र विधानसभा के स्पीकर

विपक्ष के वाकआउट के बीच कांग्रेस के प्रजापति बने मप्र विधानसभा के स्पीकर - Cogress MLA NP Prajapati elected speaker of MP vidhan sabha
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के वाकआउट के बीच मंगलवार को कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद प्रजापति स्पीकर चुन लिए गए। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर ने बिना वोटिंग के ही प्रजापति को स्पीकर बनाने की घोषणा कर दी थी। 
 
बहुमत के साथ चुने गए कांग्रेस विधायक प्रजा‍पति को 121 वोट मिले। प्रजापति के चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्री गोविंदसिंह ने उन्हें अध्यक्ष की आसंदी पर बैठाया।
 
इससे पहले स्पीकर के चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष कांग्रेस और बीजेपी के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पहले दो विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद विधानसभा में अध्यक्ष के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से प्रस्ताव रखा गया है। सत्ता पक्ष की ओर से एनपी प्रजापति और विपक्ष की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए विजय शाह के नाम का प्रस्ताव रखा गया।
 
इसके बाद सदन में कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है। प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि पहले सत्ता पक्ष की तरफ से प्रस्ताव आया है, जिस पर विचार किया जाएगा। इस पर बीजेपी की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई।
 
इस बीच, विधानसभा के नियमों का हवाला देकर प्रोटेम स्पीकर ने कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एनपी प्रजापति को विधानसभा स्पीकर बनने की घोषणा कर दी। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थापित कर दी गई। विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू होने पर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। शिवराजसिंह चौहान ने इस तरह स्पीकर बनाने की घोषणा को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए गलत ठहराया।
ये भी पढ़ें
क्या बुर्ज खलीफा को राहुल गांधी के सम्मान में सजाया गया...जानिए वायरल वीडियो का सच...