गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCB Raids Deepika Padukone's Manager Karishma Prakashs Residence, Drugs Seized
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (00:42 IST)

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर NCB की रेड, बरामद हुई ड्रग्स

Actress Deepika Padukone
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश के घर पर छापेमारी कर थोड़ी मात्रा में हशीश जब्त की।

अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की मौत के बाद मादक पदार्थ तस्करों और बॉलीवुड हस्तियों के बीच कथित संबंधों की जांच कर रही एनसीबी ने प्रकाश को बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। एनसीबी ने पिछले महीने प्रकाश से पूछताछ की थी।

ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को वर्सोवा इलाके में प्रकाश के घर से 1.8 ग्राम हशीश जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए एक मादक पदार्थ तस्कर से पूछताछ के दौरान प्रकाश का नाम सामने आया था।

एनसीबी के अधिकारियों का दावा है कि वर्सोवा अपार्टमेंट दूसरा घर है, जहां प्रकाश रहती हैं। हालांकि प्रकाश के वकील ने इस बात से इंकार किया है कि वे वहां रहती हैं। पिछले महीने एनसीबी ने इस मामले में दीपिका, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए थे।
केंद्रीय एजेंसी राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 in India : देश में Corona मामले 80 लाख के करीब, एक्टिव केस घटकर हुए 6.18 लाख