COVID-19 in India : देश में Corona मामले 80 लाख के करीब, एक्टिव केस घटकर हुए 6.18 लाख
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंच गई, जबकि राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6.18 लाख रह गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, मंगलवार देर रात तक संक्रमण के 28,743 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 79,74,718 हो गया है और मृतकों की संख्या 323 और बढ़कर 1,19,861 हो गई है।
देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 36,411 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 72,35,288 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले 7,661 और घटकर 6,18,196 पर आ गए हैं।
कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,31,544 तक रह गई जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है, जबकि केरल 92,163 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 75,423 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में फिर से
गिरावट दर्ज की गई और सक्रिय मामलों में 2,593 की और गिरावट दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 1,31,544 रह गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,363 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,54,028 पहुंच गई। इसी अवधि में 7,836 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,78,496 हो गई है तथा 115 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,463 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.38 फीसदी पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर महज 2.62 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 87,10,703 हो गई हैं। इस हिसाब से भारत अब अमेरिका से 7.35 लाख मामले ही पीछे है। कर्नाटक में कोरोनावायरस के 3691 नए मामले सामने आए और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 8,09,638 हो गई हैं जबकि 44 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 10,991 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 7,27,298 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
दक्षिण भारत के एक अन्य राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2901 मामले सामने आए हैं औऱ 19 लोगों की मौत के साथ ही मृतक आंकड़ा 6625 हो गया है। राज्य में फिलहाल 27,300 सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु में इसके 2522 नए मामले सामने आए और 27 मरीजों की इस दौरान इससे जान चली गई। राज्य में अब तक कोरोना से 10,983 लोगों की मौत हुई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1986 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 4,74,054 हो गई है जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,902 हो गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 26,267 सक्रिय मामले हैं।
केरल में कोरोना के 5457 पॉजिटिव मामले सामने आए और अब तक यहां कुल संक्रमितों की संख्या 4,02,675 हैं जबकि 24 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1377 हो गई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 4,853 नए मामले सामने आए और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3,64,341 हो गई है। दिल्ली में कोरोना से 44 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 6,356 हो गया है जबकि यहां फिलहाल 27,873 सक्रिय मामले हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3957 नए मामले सामने आए लेकिन राहत की बात यह रही कि यहां इस दौरान 3889 मरीज स्वस्थ हुए और फिलहाल सक्रिय मामले 37,172 हैं। बंगाल में इस महामारी से अब तक 6546 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ओडिशा में कोरोना के 1247 मामले सामने आए जबकि 13 मौतों के साथ मृतकों की संख्या 1325 हो गई है।
तेलंगाना में कोरोना के 582 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 231834 हो गई है जबकि चार और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1311 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 2,11,912 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
बिहार में कोरोना के 513 नए मामले सामने आए हैं जबकि नौ और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1058 हो गई है। राज्य में फिलहाल 9639 सक्रिय मामले हैं जबकि 202007 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। असम में कोरोना के फिलहाल 14891 सक्रिय मामले हैं जबकि 188584 लोग इससे स्वस्थ हुए हैं। यहां 215 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक 2,04,386 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 908 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान में इसके 1,796 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1867 हो गई है। यहां फिलहाल 17100 सक्रिय मामले हैं और 15,949 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना के 720 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 167969 हो गई है जबकि पांच और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 2890 हो गई है।
गुजरात में कोरोना के 992 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,69,073 हो गई है और पांच मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3698 पहुंच गया है। राज्य में फिलहाल 13,387 सक्रिय मामले हैं और 1,238 मरीजों के स्वस्थ होने से अबतक कुल 1,51,988 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 1,750, जम्मू-कश्मीर में 1,451, उत्तराखंड में 1,007, झारखंड में 876, पुड्डुचेरी में 588, गोवा में 585, त्रिपुरा में 340, हिमाचल प्रदेश में 288, चंडीगढ़ में 223, मणिपुर में 144, लद्दाख में 71, मेघालय में 81, सिक्किम में 64, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 58, अरुणाचल प्रदेश में 35, नागालैंड में 24 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हुई है।(वार्ता)