• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. Bihar Assembly Election 2020 First Phase Voting Live Updates
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (15:38 IST)

Bihar Election 2020 LIVE Update : बिहार चुनाव : 3 बजे तक 37 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

Bihar Election 2020 LIVE Update : बिहार चुनाव : 3 बजे तक 37 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग - Bihar Assembly Election 2020 First Phase Voting Live Updates
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। 2 करोड़ से अधिक मतदाता 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। कोरोनाकाल में हो रही वोटिंग का पल-पल का अपडेट- 

03:37 PM, 28th Oct


02:02 PM, 28th Oct
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के दौरान दोपहर के 1 बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान हुआ। 

12:31 PM, 28th Oct
राहुल गांधी ने की महागठबंधन के लिए वोटिंग की अपील। ट्वीट के खिलाफ चुनाव आयोग जा सकती है भाजपा

11:29 AM, 28th Oct


10:48 AM, 28th Oct
बीजेपी उम्मीदवार प्रेम कुमार के मास्क पर विवाद। भाजपा का चुनाव चिन्ह लगा मास्क पहनकर पहुंचे थे वोट डालने। गया शहर से उम्मीदवार हैं प्रेम कुमार। 

10:47 AM, 28th Oct
नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलमा गांव के मतदान केंद्र संख्या 258 पर भाजपा के पोलिंग एजेंट कृष्ण प्रसाद सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें अचानक सीने दर्द हुआ। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया।
 

10:46 AM, 28th Oct
राज्य निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक सुबह नौ बजे तक भागलपुर जिले में 3.20 प्रतिशत, बांका में 9.70 प्रतिशत, मुंगेर में 4.47 प्रतिशत, लखीसराय में 6.75 प्रतिशत, शेखपुरा में 5.82 प्रतिशत, पटना में 5.51 प्रतिशत, भोजपुर में 5.83 प्रतिशत, बक्सर में 5.97 प्रतिशत, कैमूर में 3.80 प्रतिशत, रोहतास में 6.52 प्रतिशत, अरवल में 5.10 प्रतिशत, जहानाबाद में 6.33 प्रतिशत, औरंगाबाद में 11.47 प्रतिशत, गया में 7.01 प्रतिशत, नवादा में 7.67 प्रतिशत और जमुई जिले में 6.32 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

09:50 AM, 28th Oct
जमुई से भाजपा की उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गांव के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। 

09:28 AM, 28th Oct
नीतीश कुमार ने मतदाताओं से की अपील 

09:22 AM, 28th Oct
मुंगेर में हुए गोलीकांड को लेकर महागठबंधन की पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा- जनरल डायर बनने अनुमति किसने दी। यादव ने बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। मुंगेर की घटना मामूली नहीं है। हाईकोर्ट की निगरानी में मामले की सख्ती से जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

08:51 AM, 28th Oct
बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्‍वीट 

08:30 AM, 28th Oct

08:29 AM, 28th Oct
 चिराग पासवान ने कहा- नीतीश कुमार महागठबंधन में जाने की तैयारी में हैं।

08:01 AM, 28th Oct
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से मतदान करने की अपील की।

08:01 AM, 28th Oct
40 मिनट के इंतजार के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डाला वोट। वोटिंग बूथ पर खराब हो गई थी मशीन।

07:35 AM, 28th Oct

07:34 AM, 28th Oct
औरंगाबाद में ढिबरा इलाके में दो IED बरामद, सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को निष्क्रिय किया।
 

07:31 AM, 28th Oct
तेजस्वी यादव ने कहा- नीतीश कुमार से बिहार की जनता ने मुंह मोड़ा। राजद नेता ने कहा- बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

07:08 AM, 28th Oct

07:04 AM, 28th Oct
लखीमपुर में पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हुए नाराज।

07:02 AM, 28th Oct
बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग करने की हिदायत। बूथ पर लोगों को सेनेटाइज भी किया जा रहा है।

06:59 AM, 28th Oct
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली करेंगे। राहुल गांधी वाल्मीकि नगर और कुशेश्वर स्थान में 2 रैलियों को संबोधित करेंगे।

12:27 AM, 28th Oct
पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रेयसी सिंह जमुई से चुनाव मैदान में है। उनका मुकाबला राजद के विजय प्रकाश से है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालूप्रसाद के करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश नारायण यादव के भाई हैं। जमुई लोकसभा सीट से सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान हैं। जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश तारापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

12:27 AM, 28th Oct
पहले चरण के चुनाव में राज्य मंत्रिमंडल के 6 सदस्य किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें गया शहर से प्रेम कुमार, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बांका से रामनारायण मंडल, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, दिनारा से जयकुमार सिंह, राजपुर से संतोष कुमार निराला शामिल हैं।
 

12:26 AM, 28th Oct
पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही जबकि उसकी सहयोगी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी समर में है। विपक्षी राजद 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 35 सीटें वैसी हैं जहां से जदयू चुनाव लड़ रही है।

12:25 AM, 28th Oct
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 1.01 करोड़ महिलाएं हैं और 599 तृतीय लिंगी हैं। गया शहर सीट पर सबसे अधिक 27 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि बांका जिले की कटोरिया सीट पर सबसे कम 5 उम्मीदवार हैं।

12:25 AM, 28th Oct
कोविड-19 के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को सेनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिए मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराए गए हैं।

12:24 AM, 28th Oct
कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिशा-निर्देशों के तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गई है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।