• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Naxalites planted 15 kg landmine recovered
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (19:34 IST)

नक्सलियों ने लगाई 15 किलो की बारूदी सुरंग बरामद, बड़ा हादसा टला

नक्सलियों ने लगाई 15 किलो की बारूदी सुरंग बरामद, बड़ा हादसा टला - Naxalites planted 15 kg landmine recovered
चाईबासा। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल की सीमा से लगे ओडिशा के केवलंग थाना अन्तर्गत पुर्णापानी-सोयम्बा ग्रामीण सड़क मार्ग पर सुरक्षाबलों को लक्ष्य करके भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा लगाई गई 15 किलोग्राम की बारूदी सुरंग केन्द्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) ने शनिवार को बरामद करके निष्क्रिय कर दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने 15 किलोग्राम की बारूदी सुरंग सड़क पर मिट्टी के नीचे लगा रखी थी। उन्होंने बताया कि यह बारूदी सुरंग सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से जंगल के रास्ते में जमीन के नीचे लगाई गई थी।

उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंग को गुरुन्डिया कैंप (राउरकेला) में तैनात सीआरपीएफ की बी एंड सी क्वाई, 19वीं बटालियन के जवानों ने एक अभियान के दौरान बरामद करके उसे निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि सारंडा से सटे उक्त जंगल क्षेत्र में नक्सली नेता अनमोल उर्फ समर का दस्ता निरंतर सक्रिय रहता है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की सक्रियता की सूचना के बाद सीआरपीएफ की उक्त टीम ओडिशा पुलिस के साथ उक्त जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी।

सूत्रों ने कहा कि इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग का पता चला जिसे बम निरोधक दस्ते ने सावधानीपूर्वक निकालकर जंगल में ही नष्ट कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस शक्तिशाली बारूदी सुरंग से नक्सली सीआरपीएफ और पुलिस को भारी नुकसान पहुंचा सकते थे, लेकिन समय रहते इसका पता चल जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता के खिलाफ दुष्‍कर्म के प्रयास और धमकी देने का मामला दर्ज