बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Prize naxalite arrested in Gadchiroli, Maharashtra
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (17:50 IST)

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए का था इनाम

Naxalite
गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया, जिस पर 2 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि जिले में हेद्री उपमंडल क्षेत्र के एओपी गट्टा इलाके में एक अभियान के दौरान पकड़ा गया। अधिकारी ने कहा, एटापल्ली तहसील के जारेवाडा का रहने वाला अजय हिचामी (30) इस प्रतिबंधित संगठन का ‘एक्शन टीम सदस्य’ है।

वह प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के गट्टा एलओएस से 2019 में जुड़ा था। वह इस साल 18 सितंबर को सोमाजी काहितूर सामडेक की हत्या में शामिल था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ड्रग्स मामले में आया अब 'मुसलमान' एंगल, महबूबा मुफ्ती ने कहा- आर्यन ने खान सरनेम की चुकाई कीमत, ट्‍विटर पर हुई खिंचाई