गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Naxalites killed CAF jawan in Chhattisgarh
Last Modified: बीजापुर , रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (13:17 IST)

Chhattisgarh से बड़ी खबर, नक्‍सलियों ने की CAF कमांडर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्‍या

Naxalite attack
Naxalites killed CAF jawan in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के एक ग्रामीण बाजार में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए। सीएएफ टीम का नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुआर्य सीएएफ की चौथी बटालियन में तैनात थे।
 
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह करीब साढ़े नौ बजे नक्सलियों ने एक बाजार में सुरक्षा के लिए तैनात की गयी सीएएफ की एक टीम पर हमला कर दिया।
 
अधिकारी ने बताया, नक्सलियों के एक छोटे समूह ने सीएएफ टीम का नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुआर्य पर हमला किया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने भुआर्य पर कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए।
 
अधिकारी ने बताया कि भुआर्य सीएएफ की चौथी बटालियन में तैनात थे। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour