मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Naxal violence incidents reduced by 47 percent
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (19:04 IST)

नक्सली हिंसा घटनाओं में आई 47 प्रतिशत की कमी, गृह राज्यमंत्री लोकसभा में दी जानकारी

राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2024 में वामपंथी उग्रवाद हिंसा के 267 मामले दर्ज किए गए जबकि 2010 में 499 मामले दर्ज किए गए थे।

नक्सली हिंसा घटनाओं में आई 47 प्रतिशत की कमी, गृह राज्यमंत्री लोकसभा में दी जानकारी - Naxal violence incidents reduced by 47 percent
Lok Sabha: सरकार ने मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) को बताया कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में वर्ष 2010 की तुलना में 2024 के दौरान नक्सली हिंसा (Naxal violence) की घटनाओं में 47 प्रतिशत की कमी आई तथा ऐसी हिंसा के कारण आम लोगों और सुरक्षाकर्मियों की मौत के मामलों में 64 प्रतिशत की कमी देखी गई है।ALSO READ: नक्सलवाद के खिलाफ गृहमंत्री शाह ने दोहराया संकल्‍प, बोले- मार्च 2026 तक नक्सलियों का कर देंगे खात्मा
 
उग्रवादी हिंसा के 267 मामले दर्ज : गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 2024 में वामपंथी उग्रवाद हिंसा के 267 मामले दर्ज किए गए जबकि 2010 में 499 मामले दर्ज किए गए थे।ALSO READ: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर
 
आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौतों में 64 प्रतिशत की गिरावट : उन्होंने कहा कि आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौतों में भी 2010 की तुलना में 64 प्रतिशत की गिरावट आई। वर्ष 2024 में 122 मौतें हुईं जबकि 2010 में 343 ऐसी मौतें दर्ज की गई थीं। राय ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना के तहत सभी वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों को जारी किए गए 1925.83 करोड़ रुपए में से राज्य को 43 प्रतिशत से अधिक प्राप्त हुआ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta