गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot singh siddhu, amrindar singh, Punjab,
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जुलाई 2021 (19:50 IST)

सिद्धू हो सकते हैं पंजाब कांग्रेस के चीफ, लेकिन अमरिंदर सिंह ने रखीं ये शर्तें

सिद्धू हो सकते हैं पंजाब कांग्रेस के चीफ, लेकिन अमरिंदर सिंह ने रखीं ये शर्तें - Navjot singh siddhu, amrindar singh, Punjab,
जानकारी के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर सहमत हो गए हैं। हालांकि,  कहा जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं।

कांग्रेस से पंजाब प्रभारी हरीश रावत शनिवार को कैप्टन अमरिंद्र सिंह से मिलने चंडीगढ़ गए थे, इसके बाद ही मुख्यंत्री पार्टी के इस प्रस्ताव पर राजी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबि‍क पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए कैप्टन तैयार हो गए।

हालांकि, कैप्टन सिंह ने यह भी कहा कि महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय उन्हें पार्टी नेतृत्व द्वारा शामिल किया जाना चाहिए। सूत्रों ने साथ ही बताया कि उन्होंने कहा है कि सिद्धू की नियुक्ति को अगले साल के चुनावों में पार्टी को सत्ता में वापस लाने में मदद करने के उनकी कोशिशों के पूरक होना चाहिए।

अमरिंदर सिंह ने यह भी मांग की कि उन्हें अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने और सिद्धू के अधीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति में पूरी छूट दी जाए।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल : उपचुनाव की तैयारी के दिए निर्देश, 7 सीटों पर होंगे चुनाव