• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Ganga Sagar Mela
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जनवरी 2017 (19:12 IST)

प्रधानमंत्री ने भगदड़ में मौत पर जताया शोक

Narendra Modi
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में गंगा सागर मेले से लौटते वक्त कई तीर्थयात्रियों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में भगदड़ में लोगों की मृत्यु पर दु:ख जताते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में भगदड़ में लोगों की मृत्यु से दु:खी हूं। मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं और भगदड़ में घायल लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं कि वे जल्दी से जल्दी स्वस्‍थ हों। 
 
प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए सहायता राशि को भी मंजूरी प्रदान की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन हुआ ठप