शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi flags off Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (15:06 IST)

पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Narendra Modi
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वे रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में सवार हुए और स्कूली बच्चों के साथ बातचीत भी की।
 
इस ट्रेन के शुरू होने से तेलंगाना के सिकंदराबाद और पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के तिरुपति शहर के बीच यात्रा के समय में करीब 3.30 घंटे की कमी आएगी जिससे विशेष रूप से तीर्थयात्रियों को फायदा होगा। मोदी ने 15 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो दोनों तेलुगुभाषी राज्यों को इस तरह की सेवा से जोड़ने वाली पहली ऐसी ट्रेन थी।
 
इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी एवं अन्य मौजूद थे।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जज को कांग्रेस नेता की जीभ काटने की धमकी, राहुल गांधी को सुनाई थी सजा