बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. selfie in vande bharat express train
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2023 (15:50 IST)

महंगी पड़ी वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी, बंद हो गए गेट, 190 किमी दूर पहुंचा

महंगी पड़ी वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी, बंद हो गए गेट, 190 किमी दूर पहुंचा - selfie in vande bharat express train
राजमुंदरी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ सेल्फी लेना एक शख्‍स को खासा महंगा पड़ गया। जैसे ही वह सेल्फी लेने ट्रेन में चढ़ा, गेट बंद हो गए और ट्रेन चल दी। उसे ट्रेन में करीब 190 किलोमीटर का सफर करना पड़ा। इस बीच टीटी ने उसे पकड़ लिया।
 
बताया जा रहा है कि यह वाकया आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देख यह शख्‍स खुद को रोक नहीं पाया और ट्रेन पर चढ़कर फटाफट एक के बाद कई सेल्फियां ली। इस बीच जैसे ही वह ट्रेन से उतरने लगा, गेट बंद हो गए। 
 
इस बीच टीसी भी आ गया। उसने टीसी से दरवाजा खोलने की मिन्नत की, लेकिन टीसी ने इसमें असमर्थता जाहिर कर दी। इसके बाद वह ट्रेन में सवार होकर 190.6 किलोमीटर दूर विशाखापत्तनम तक गया। टीसी ने उससे विशाखापत्तनम तक का किराया लिया और वहां उतार दिया। बाद में किसी तरह वह विशाखापटनम से राजमुंदरी लौटा।
उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापटनम के बीच चलती है।
ये भी पढ़ें
शिंदे ने दावोस में निवेशकों को महाराष्ट्र में 17 अरब डॉलर के नए निवेश के लिए किया तैयार