UCC की बैठक में कांग्रेस को नहीं बुलाने से मुस्लिम लीग नाराज
Meeting Against UCC: देश में यूसीसी लाए जाने की तैयारी की चर्चा है। इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज है। इसी बीच यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के खिलाफ कई विपक्षी दल खुलकर विरोध में आ गए हैं। यूसीसी लागू ना होने देने के लिए देश में तमाम बैठकें भी हो रही हैं। अब इसके खिलाफ होने वाली बैठकों में भी तकरार होने लगी है।
इसी बीच 15 जुलाई को इसे लेकर एक सेमीनार होने जा रहा है। यह सेमिनार सीपीएम केरल के कोझीकोड में आयोजित करेगा। इसमें इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) भी शामिल होने वाला था, लेकिन अब संगठन ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। उसका कहना है कि अगर इस कार्यक्रम में कांग्रेस शामिल नहीं होगी तो इससे राज्य में दोनों पार्टियों के बीच पड़ी फूट सबके सामने आ जाएगी और बीजेपी को इसका फायदा होगा।
कांग्रेस के सहयोगी दल आईयूएमएल के सदस्य और केरल में पार्टी अध्यक्ष सादिक अली शिहाब थंगाल ने कहा कि पार्टी ने यूसीसी के विरोध में होने जा रहे सेमीनार में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अन्य मुस्लिम संगठन कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो यह उनकी मर्जी है, लेकिन हम कांग्रेस के बिना सेमीनार में शामिल नहीं हो सकते हैं।
आईयूएमएल के राष्ट्रीय महासचिव पीके कुनहालीकुट्टी ने कहा कि वह सभी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ एक अलग सेमीनार का आयोजन करेंगे। यूसीसी के विरोध में होने वाले हर सेमीनार में कांग्रेस को जरूर शामिल करना चाहिए और अगर उसको शामिल नहीं किया गया तो राज्य में पार्टियों के बीच इस फूट का फायदा बीजेपी को मिलेगा। सुन्नी संगठन समस्त केरल जाम-इय्यातुल उल्मा ने सेमीनार का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। बता दें कि सेमीनार के लिए सीपीएम ने कांग्रेस को शामिल होने के लिए नहीं बुलाया है। अब इसे लेकर विवाद सामने आ रहा है।
Edited by navin rangiyal