गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Fraud of more than 5 crores from doctors in the name of seminar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (19:31 IST)

UP: सेमिनार के नाम पर डॉक्टरों से की 5 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, ठगोरा आया हिरासत में

UP: सेमिनार के नाम पर डॉक्टरों से की 5 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी, ठगोरा आया हिरासत में - Fraud of more than 5 crores from doctors in the name of seminar
नोएडा (यूपी)। विश्वस्तर पर सेमिनार कराने के नाम पर एक साइबर ठग ने 18 से अधिक मशहूर डॉक्टरों से कथित रूप से 5 करोड़ रुपए की ठगी की है। साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता याद ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को विशाल को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जनपद से गिरफ्तार किया और उसे आज ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाई।
 
साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि नोएडा के एक निजी अस्पताल के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर महकार सिंह खारी ने 22 जून 2022 को शिकायत की थी कि विशाल पांडे नामक व्यक्ति ने दुबई में डॉक्टरों का सेमिनार कराने तथा उसमें भाग लेने का प्रलोभन देकर उनसे बारी-बारी से 18.72 लाख रुपए की ठगी की। शिकायतकर्ता के अनुसार विशाल ने पेटीएम, फोन-पे एवं अपने निजी खाते में पैसे अंतरित करवाए थे।
 
यादव ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को विशाल को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जनपद से गिरफ्तार किया और उसे आज ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाई। उन्होंने बताया कि विशाल 'मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव' है और उसने उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के बड़े-बड़े डॉक्टरों को विदेश में विश्वस्तरीय सेमिनार में भाग लेने का लुभावना पैकेज दिखाकर ठगा।
 
पुलिस के अनुसार विशाल अपनी पहचान छुपाकर दिसंबर 2021 से अलग-अलग राज्यों के डॉक्टरों को ठग रहा था। उसके अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि विशाल ने 18 डॉक्टरों से करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक ठग लिए हैं। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पहले लखनऊ से जेल जा चुका है।
 
साइबर क्राइम थाने की प्रभारी ने बताया कि नोएडा के अलावा लखनऊ एवं हैदराबाद से भी कुछ चिकित्सकों ने साइबर पुलिस से संपर्क किया है और साइबर अपराध पुलिस को 30 करोड़ से अधिक ठगी की आशंका है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में पेश कर उसकी कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Haridwar Mahashivratri Snan: महाशिवरात्रि स्नान के चलते लागू हुआ ट्रैफिक नियम, कावड़ मेले के चलते भी हरिद्वार में बम-बम भोले