सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak PM Shehbaz Sharif Shehbaz Sharif not allowed to visit earthquake-hit Turkey
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (18:37 IST)

पाकिस्तान की 'इंटरनेशनल' बेइज्जती, PM शरीफ को नहीं मिली तुर्किए दौरे की अनुमति

पाकिस्तान की 'इंटरनेशनल' बेइज्जती, PM शरीफ को नहीं मिली तुर्किए दौरे की अनुमति - Pak PM Shehbaz Sharif Shehbaz Sharif not allowed to visit earthquake-hit Turkey
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भूकंप आपदा से प्रभावित तुर्किए ने भी गहरा झटका दिया है। दरअसल शहबाज ने भूकंप प्रभावित देश तुर्किए (Turkey) दौरे का प्लान बनाया था, लेकिन वहां के अधिकारियों ने दो दिन बाद कहा कि राष्ट्रपति अंकारा में राहत कार्यों में व्यस्त हैं। उल्लेखनीय है कि कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख का समर्थन करने वाला तुर्किए अब भूकंप के बाद भारत के करीब दिखाई दे रहा है। 
 
वहीं, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी रविवार को तुर्की पहुंचे और राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात भी की, जिससे पाकिस्तान की विश्व स्तर पर घोर बेइज्जती के रूप में देखा जा रहा है।
 
मृतक संख्या 37 हजार के पार : तुर्की अपने दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र और पास के सीरिया में आए विनाशकारी 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद राहत प्रयासों में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस विनाशकारी भूकंप में तुर्किए और सीरिया में 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें 31 हजार से ज्यादा संख्‍या तुर्किए की है। हताहतों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि बचाव अभियान अभी तक चल रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि यह संख्या दोगुनी भी हो सकती है।
 
तुर्की की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मना कर देने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी। वहीं तुर्किए ने कतर के अमीर को एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यात्रा करने की अनुमति दी। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी रविवार को तुर्की पहुंचे थे। शुक्रवार को कतर ने राहत और स्वास्थ्य सामग्री से लैस एक हवाई पुल और एक बचाव दल की ओर से प्रारंभिक सहायता भी प्रदान की। साथ ही 10,000 केबिन भी प्रदान किए।
 
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ बुधवार सुबह अंकारा के लिए रवाना होंगे। वह भूकंप से विनाश, जीवन की हानि और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री की तुर्की यात्रा स्थगित की गई है। सहयोगी दलों से परामर्श कर एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
ये भी पढ़ें
Google Maps का Immersive View फीचर, अब नए शहर में आपके सफर को बनाएगा आसान