शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India rejects reference to Jammu and Kashmir in China-Pakistan recent statement
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (00:52 IST)

चीन-पाक के हालिया बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ को भारत ने किया खारिज

चीन-पाक के हालिया बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भ को भारत ने किया खारिज - India rejects reference to Jammu and Kashmir in China-Pakistan recent statement
नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बीजिंग यात्रा के दौरान चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के संदर्भों को खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि संदर्भ अवांछित थे और भारत ने इस तरह के बयानों को लगातार खारिज किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और रहेंगे। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर बागची ने कहा कि भारत ने इस पर चीन और पाकिस्तान को लगातार विरोध व चिंताओं से अवगत कराया क्योंकि इसमें भारत के संप्रभु क्षेत्र में परियोजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा, हम उस क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के लिए ऐसी परियोजनाओं का उपयोग करने के किसी भी प्रयास को दृढ़ता से खारिज करते हैं। शरीफ और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया था।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
इमरान पर हमले के पीछे पीएम, गृहमंत्री और मेजर जनरल फैसल का हाथ