गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. IIT Madras student found hanging
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (17:56 IST)

आईआईटी मद्रास का छात्र फांसी के फंदे पर लटका मिला, पुलिस ने मामला लिया जांच में

आईआईटी मद्रास का छात्र फांसी के फंदे पर लटका मिला, पुलिस ने मामला लिया जांच में - IIT Madras student found hanging
चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास का एक स्नातकोत्तर छात्र छात्रावास के अपने कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र का 22 वर्षीय छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का छात्र था और वह आईआईटी (एम) के परिसर में अपने कमरे में फांसी से लटका मिला। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
 
इस घटना का पता तब चला, जब एक अन्य छात्र ने उसे मौजूद नहीं देखकर छात्रावास के वार्डन को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि जब उसके कमरे का दरवाजा खोला गया तो छात्र का शव फंदे से लटका मिला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आशंका है कि पारिवारिक वजहों से छात्र ने यह कदम उठाया होगा। कोट्टुरपुरम पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और वह जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta