• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Murder of Sikh leader in Pakistan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 31 मई 2018 (10:44 IST)

पाक में सिख नेता की हत्या, सुषमा ने भारतीय उच्चायोग से मांगी रिपोर्ट

पाक में सिख नेता की हत्या, सुषमा ने भारतीय उच्चायोग से मांगी रिपोर्ट - Murder of Sikh leader in Pakistan
नई दिल्ली। पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा इलाके के स्कीम चौक इलाके में मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने मंगलवार को अल्पसंख्यक सिख समुदाय के 52 वर्षीय नेता चरनजीत सिंह की हत्या कर दी। उन्हें तालिबान का मुखर आलोचक माना जाता था। उनकी हत्या से पाकिस्तान का सिख समुदाय हिल गया है। 
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने पेशावर शहर में हुई एक सिख नेता की हत्या को लेकर पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट देने को कहा है। 
 
विदेश मंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सिख नेता की हत्या का मामला पाकिस्तान के साथ उठाने को कहा था जिसके बाद उन्होंने इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट देने को कहा। 
 
सुषमा ने ट्विटर पर शिअद नेता को जवाब देते हुए कहा, 'सुखबीर जी, मैं आपकी चिंता समझती हूं। मैं इस्लामाबाद स्थित हमारे उच्चायुक्त से पहले ही रिपोर्ट देने को कह चुकी हूं। मैं फिर से जानकारी दूंगी।' 
 
सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता थे और उन्हें अंतर धर्म सद्भाव को लेकर उनके काम के लिए जाना जाता था। 
 
बादल ने ट्विटर पर लिखा था कि पाकिस्तान में सिखों के साथ हमेशा से ही भेदभाव किया जाता रहा है और पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुषमा से अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सामने यह मुद्दा उठाने का अनुरोध किया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कैराना में भाजपा को झटका, रालोद की तबस्सुम हसन जीतीं