रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chanda Kochhar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मई 2018 (00:00 IST)

आईसीआईसीआई बैंक ने दिए चंदा कोचर के विरुद्ध स्वतंत्र जांच के निर्देश

आईसीआईसीआई बैंक ने दिए चंदा कोचर के विरुद्ध स्वतंत्र जांच के निर्देश - Chanda Kochhar
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। बैंक के निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में ये निर्देश दिए गए। बैंक ने सेबी के नियम के तहत शेयर बाजारों को बुधवार को सूचित किया कि कोचर के विरुद्ध एक अज्ञात भेदिया द्वारा की गई शिकायत की निदेशक मंडल ने स्वतंत्र जांच कराने का आदेश दिया है।
 
 
कोचर और उनके रिश्तेदारों पर वीडियोकॉन समूह को ऋण देने में भेदभाव करने का आरोप है। कोचर के एक रिश्तेदार दीपक कोचर की कंपनी न्यूपॉवर रीन्यूएब्लस में वीडियोकॉन समूह के निवेश करने का भी आरोप है। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने पिछले सप्ताह कोचर की गतिविधियों को लेकर एक नोटिस जारी कर न्यूपॉवर और वीडियोकॉन समूह के बारे में पूछा था।
 
बैंक ने कहा है कि जांच का दायरा वृहद होगा और इससे जुड़े सभी मामलों की जांच की जाएगी। इस संबंध में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही ई-मेल आदि का परीक्षण कर संबंधित व्यक्तियों के बयान भी लिए जाएंगे। उसने कहा कि यह जांच एक स्वतंत्र और विश्वसनीय व्यक्ति द्वारा की जाएगी।
 
इससे पहले अप्रैल में बैंक के निदेशक मंडल ने कोचर में पूरा विश्वास जताया था और वीडियोकॉन समूह को दिए गए ऋण के संबंध में जांच किए जाने से इंकार कर दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मूडीज ने दिया मोदी सरकार को झटका, देश का विकास दर अनुमान घटाया