गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hindu merchant
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , रविवार, 13 मई 2018 (14:21 IST)

पाक में हिन्दू व्यापारी और बेटे की गोली मारकर हत्या

पाक में हिन्दू व्यापारी और बेटे की गोली मारकर हत्या - Hindu merchant
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लूटपाट का विरोध करने पर एक हिन्दू कारोबारी तथा उसके बेटे का गोली मारकर कत्ल कर दिया गया। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने रिपोर्ट दी है कि घटना प्रांत के हब जिले के गडानी इलाके में शनिवार को हुई।
 
 
पुलिस ने बताया कि जयपाल दास और उसके बेटे गिरीश नाथ ने शनिवार को एक सीमेंट फैक्टरी के पास लूटपाट की कोशिश का विरोध किया था जिसके बाद अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस ने चिकित्सकीय और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इस बीच लसबेला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद हाशिम ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के सलाहकार धनीश कुमार के साथ हिन्दू समुदाय से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया।
 
हाशिम ने कहा कि एक जांच दल को अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है और वे जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दू समुदाय के रिहायशी इलाकों में सुरक्षा के कड़े उपाए किए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मासूम को बचाने पिता ने लगाई दौड़, मृत बच्चे के लिए भी नहीं मिली एम्बुलेंस