मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tejpratap wedding
Written By
Last Modified: पटना , शनिवार, 12 मई 2018 (15:49 IST)

लालू पुत्र शिव के रूप में, बहू पार्वती...

लालू पुत्र शिव के रूप में, बहू पार्वती... - Tejpratap wedding
पटना। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद मुखिया लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप की शादी की चर्चा इन दिनों खूब सुर्खियों में है। राज्य के पूर्व मंत्री तेजप्रताप का विवाह पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होने जा रहा है। 
लालू पुत्र का विवाह यूं तो काफी चर्चा में है, लेकिन तेजप्रताप के कुछ समर्थकों ने निवास के बाहर एक पोस्टर लगा दिया है। इस पोस्टर में तेजप्रताप भगवान शिव के रूप में दिखाए गए हैं, जबकि ऐश्वर्या देवी पार्वती के रूप में दिखाई दे रही हैं। पोस्टर में ऊपर लालू यादव, मीसा यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी यादव के फोटो भी लगे हैं। इस पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है कि श्री तेज प्रताप यादव जी एवं ऐश्वर्या राय भाभीजी को विवाह की शुभकामनाएं। 
 
दूसरी और शनिवार शाम होने वाले विवाह समारोह में 50 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। समारोह के लिए 100 खानसामे शाकाहारी खाना बनाएंगे। जयमाला कार्यक्रम बेटनरी कॉलेज मैदान पर होगा। 
 
जानकारी के मुताबिक समारोह में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजयसिंह, केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, रामविलास पासवान, यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई हस्तियां शामिल होंगी। 
ये भी पढ़ें
मिजोरम में भूस्खलन, 3 की मौत, कई लोग फंसे