बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PNB scam Nirav Modi
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (20:07 IST)

पीएनबी घोटाला : ईडी ने नीरव मोदी की 170 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की

PNB scam
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़ी 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी की धनशोधन जांच के सिलसिले में नीरव मोदी के खिलाफ ताजा कार्रवाई करते हुए उसकी 170 करोड़ रुपए की कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली है।
 
 
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी करते हुए फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उसके सहयोगियों और कारोबार से जुड़ीं कंपनियों के कई बैंक खाते, अचल संपत्ति एवं शेयरों में निवेश कुर्क कर लिए।
 
एजेंसी ने पिछले हफ्ते नीरव मोदी के मामा एवं आभूषण कारोबारी मेहुल चोकसी के स्वामित्व वाले गीतांजलि ग्रुप की 85 करोड़ रुपए कीमत के 34,000 आभूषण जब्त किए थे। मामले में चोकसी भी वांछित है। ईडी देश के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता पीएनबी के साथ कथित रूप से 2 अरब डॉलर या 13,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के लिए नीरव और चोकसी की जांच कर रहा है।
 
एजेंसी ने हाल में मामले में नीरव के परिवार के 4 लोगों और अमेरिका में रहने वाले उसके व्यापारिक भागीदार मिहिर भंसाली को तलब किया था। नीरव के परिवार के लोगों में उसके पिता, भाई, बहन और बहनोई शामिल थे। सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां भी मामले की जांच कर रही हैं। इन एजेंसियों को शक है कि नीरव और चोकसी इस समय अमेरिका में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वैज्ञानिकों ने ईजाद की कुछ ही सेकंड में चार्ज होने वाली नई बैटरी