मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Moody's Investors Service
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 मई 2018 (00:15 IST)

मूडीज ने दिया मोदी सरकार को झटका, देश का विकास दर अनुमान घटाया

मूडीज ने दिया मोदी सरकार को झटका, देश का विकास दर अनुमान घटाया - Moody's Investors Service
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल पर विपक्ष के निशाने पर घिरी सरकार को एक और झटका देने वाली खबर सामने आई है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को भारत के 2018 के विकास दर अनुमान को घटाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया। इससे पहले इसने आलोच्य अवधि में 7.5 प्रतिशत विकास दर का अनुमान जताया था।
 
 
विकास दर अनुमान घटाने के पीछे मूडीज ने तर्क दिया है कि देश की अर्थव्यवस्था चक्रीय सुधार के दौर से गुजर रही है, लेकिन महंगा तेल तथा कमजोर वित्तीय स्थिति इसकी रफ्तार पर भारी पड़ेगी, हालांकि 2019 के लिए इसने 7.5 फीसदी विकास दर के अपने अनुमान को बरकरार रखा है।
 
अपने 'ग्लोबल मैक्रो आउटलुक : 2018-19' के एक अपडेट में मूडीज ने कहा कि 2018 में हमें विकास दर 7.3 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद की है, जो हमारे 7.5 फीसदी के पिछले अनुमान से कम है। 2019 के लिए विकास दर अनुमान को 7.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। मूडीज ने कहा कि उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तथा सामान्य मानसून के समर्थन से ग्रामीण खपत में तेजी का लाभ विकास दर को मिलना चाहिए।
 
एजेंसी ने कहा कि निजी निवेश चक्र धीरे-धीरे तेजी की तरफ बढ़ता रहेगा, क्योंकि ट्विन बैलेंस शीट के मुद्दे (बैंकों की फंसी संपत्तियां तथा कॉर्पोरेट कर्ज) का समाधान परिसंपत्तियों की बिक्री तथा दिवाला एवं दिवालियापन संहिता के जरिए धीरे-धीरे होगा। साथ ही अप्रत्यक्ष कर की नई व्यवस्था वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) अगली कुछ तिमाहियों तक वृद्धि पर भारी पड़ सकती है, जो विकास दर अनुमान को कम करने का जोखिम पैदा करता है, हालांकि हम पूरे साल इन मुद्दों का असर मामूली रहने की उम्मीद करते हैं।
 
वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर मूडीज ने उम्मीद जताई है कि 2018, साल 2017 की ही तरह शानदार वृद्धि वाला साल होगा। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
4 लोकसभा, 10 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम (Live)